
Monday, August 2, 2010
Tuesday, July 20, 2010
Tuesday, July 6, 2010
Monday, July 5, 2010
Tuesday, June 22, 2010
Monday, June 14, 2010
Monday, June 7, 2010
Tuesday, May 25, 2010
Monday, May 17, 2010
एमसी फौगाट, वार्ड के ठाट
सिरसा,(थ्री स्टार): नगर परिषद की पूर्व वरिष्ठ उपप्रधान कृष्णा फौगाट एक बार फिर नए मैदान और नए घोड़ों के साथ रानी झांसी की तरह विरोधी उम्मीदवारों को ललकार रही है। वार्ड नं. 5 से इनेलो समर्थित प्रत्याशी कृष्णा फौगाट जहां इनेलो महिला विंग की जिलाप्रधान है वहीं शहर की सर्वाधिक प्रतिष्ठित महिलाओं की श्रेणी में उनका नाम सबसे ऊपर है। इनेलो सुप्रीमों चौ. ओमप्रकाश चौटाला का वरदहस्त हमेशा उन पर रहा है और इनेलो की संगठनात्मक ताकत में भी उनका कोई सानी नहीं है। वार्ड नं. 5 में विरोधी उम्मीदवारों को मजबूरीवश चुनाव में डटा रहना पड़ रहा है। अपितु यह कहा जा सकता है कि केवल औपचारिकता मात्र निभाने के लिए दूसरे उम्मीदवार इस मैदान में डटे हुए हैं। पूरे वार्ड में कृष्णा फौगाट के नाम की आंधी चल रही है और हर घर की सुधबुध लेनी वाली कृष्णा फौगाट की पहचान महिलाओं के साथ-साथ प्रत्येक घर के मुखिया पुरूषों, वृद्ध महिलाओं और बुजुर्गों में भी अलग है। वार्ड का एक-एक मतदाता यह बात जानता है कि जीतना कृष्णा फौगाट ने ही और चुनाव मात्र औपचारिकता है। कृष्णा फौगाट प्रतिदिन पूरी शालीनता और अनुशासन के साथ चुनाव अभियान को आगे बढ़ा रही हैं। सबसे शांतिपूर्ण वार्डों की सूचि में इस वार्ड का नाम सबसे आगे है। हालांकि प्रचार अभियान दोनों से ओर से तेज गति से चल रहा है, लेकिन वार्ड के लोग अपना मन बनाकर कृष्णा फौगाट को विजयी बनाने के लिए तैयार बैठे हैं। उल्लेखनीय है कि कृष्णा फौगाट ने हमेशा अलग वार्ड से चुनाव लड़ा है और वे पिछला चुनाव छोड़कर हर चुनाव में विजयी होती रही है। चुनाव जीतने या हारने के बाद उन्होंने कभी भी अपने मतदाताओं से सम्पर्क नहीं तोड़ा और हरेक घर परिवार के सुख दुख में शामिल होकर अग्रसेन कालोनी से लेकर नई हाऊसिंग बोर्ड कालोनी, खैरपुर, डीसी कालोनी, एडीसी कालोनी, एमआईटीसी कालोनी सहित लाइन पार सभी क्षेत्रों में अपनी जगह बनाई है। शहरी हिस्से में भी उनके नाम की अलग पहचान है और जो लोग शहर में रहते हुए लाइन पार के लोगों से ताल्लुकात रखते हैं वे निजी रूप से कृष्णा फौगाट के लिए व्यक्तिगत चुनाव प्रचार अभियान चलाकर उन्हें रिकार्ड मतों से विजयी बनाने के लिए मेहनत कर रहे हैं।
शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए धारा 144 लागू
सिरसा,(थ्री स्टार): आगामी 20 मई को सिरसा में नगरपरिषद, ऐलनाबाद, कालांवाली, रानियां में नगरपालिका चुनावों को मद्देनजर रखते हुए जिलाधीश युद्धबीर सिंह ख्यालिया ने आदेश जारी कर जिला में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आपराधिक प्रक्रिया 1973 के कानून की धारा 144 के तहत निषेधाज्ञा लागू की है। उन्होंने बताया कि यह आदेश जिला में आगाामी 20 मई, चुनाव प्रक्रिया समाप्त होने तक या आवश्यकता अनुसार आगे की समयावधि तक लागू किए जा सकते है। जिसके अनुसार मतदान केंद्रों से 200 मीटर की दूरी पर कहीं भी पांच या पांच से अधिक व्यक्ति एकत्रित नहीं हो सकते। जिलाधीश द्वारा जारी आदेशों के अनुसार मतदान केंद्रों से 200 मीटर की दूरी तक कोई भी व्यक्ति घातक हथियार, आगेण्य अस्त्र, विस्फोटक सामग्री के साथ-साथ तलवार, भाला, बरछा, चाकू, लाठी इत्यादि हथियार लेकर नहीं चल सकता। यह आदेश ड्यूटी पर तैनात पुलिस या अन्य पब्लिक कर्मचारियों पर लागू नहीं होंगे। इन आदेशों की अवेहलना करने वाले व्यक्तियों के खिलाफ कानूनी कार्यवाही की जाएगी। यह आदेश जिला में तुरंत प्रभाव से लागू हो गए है। जिला में कानून व शांति व्यवस्था भंग करने वाले शरारती तत्वों से सख्ती से निपटा जाएगा। किसी भी व्यक्ति को कानून हाथ में लेने की कतई इजाजत नहीं दी जाएगी।
ज्ञान ज्योति कल्चरल एण्ड एजुकेशन सोसायटी ने किया नई शाखा का शुभारंभ
सिरसा,(थ्री स्टार): 'ज्ञान ज्योति कल्चरल एण्ड एजुकेशन सोसायटी' सिरसा ने अपने कार्यक्षेत्र क ो विस्तार क रते हुए ज्ञान ज्योति कार्यक्रम के अंतर्गत कम्प्यूटर शिक्षा कार्यक्रम के लिए रामां मंडी ने अपनी नई शाखा का शुभारम्भ किया। यह जानकारी देते हुए संस्था के निदेशक ने बताया कि इस नए संस्थान में विद्यार्थियों को उचित शुल्क कम्प्यूटर शिक्षा उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि ज्ञान ज्योति का उद्देश्य युवक-युवतियों को रोजगारोन्मुखी कम्प्यूटर कोर्स का प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वयं के रोजगार के काबिल करना है तथा इस नवनिर्मत संस्थान का भी यही उद्देश्य है। इस अवसर रप फ्र ैन्चाइजी प्रबन्धक गगनदीन सिंगला ने उपस्थितजन को कम्प्यूटर शिक्षा से सम्बधित सभी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी व संस्थान को ज्ञान ज्योति कार्यक्रम द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों व नियमों के अनुसार संचालित करने के बारे में जानकारी दी। इस दौरान संस्था के वर्तमान राज्य प्रभारी द्वारा उन्हें ज्ञान ज्योति कार्यक्रम संचालित करने का फ्रैन्चाइजी पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर वर्तमान राज्य प्रभारी संदीप आर्य, क्षेत्रीय जोन प्रभारी आर.के. कांटिवाल, जिला प्रभारी राजेश कालांवाली, हरदीप बामणियां, संदीप सिंगला, नेमपाल, डॉ० अरोड़ा, दीपक गोयल, रणजीत व सुनीता अन्य विद्यार्थीगण उपस्थित थे। अंत में सिंगला ने सभी उपस्थित जनों का इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए धन्यवाद किया।
इनेलो समर्थित प्रत्याशियों की जीत तय:अभय चौटाला
सिरसा,(थ्री स्टार): नगर परिषद सिरसा के सभी वार्डों में इनेलो समर्थित प्रत्याशियों की जीत तय है और परिषद का चेयरमैन इनेलो समर्थित पार्षद ही होगा- यह दावा हलका ऐलनाबाद से विधायक खेलरत्न अभय सिंह चौटाला ने गुरूनानक नगर सिरसा में आयोजित एक विशाल जनसभा को संबोधित करते हुए किया। इस सभा का आयोजन वार्ड नं. 4,5,8 से इनेलो समर्थित प्रत्याशियों रणजीत कौर औलख, कृष्णा फोगाट व नमीता कम्बोज के समर्थन में किया गया था। अभय सिंह चौटाला ने कहा कि हरियाणा की जनता कांग्रेस के कुशासन से ऊब चुकी है और कांगे्रसी नेताओं के क्रियाकलापों व कार्यशैली से तंग आ चुकी है। श्री चौटाला ने कहा कि जनता बुनियादी सहूलियतों से वंचित है। इसी कारण जनता कांग्रेस को सबक सिखाने के मूढ़ में है। नगर परिषद चुनाव तो महज रिहर्सल है जनता तो आगामी विधानसभा में चौधरी ओ३मप्रकाश चौटाला के नेतृत्व में इनेलो सरकार के गठन का मन बना चुकी है। श्री चौटाला ने जहां कार्यकर्ताओं को अंतिम वोट पडऩे तक सजग प्रहरी की भूमिका अदा करने को कहा वहीं उन्होंने यह भी चेताया कि विरोधियों के नापाक इरादों पर पूरी तरह से पानी फेर दिया जाएगा। विधायक ने वार्ड नं. 4 से रणजीत कौर औलख, वार्ड नं. 5 से कृष्णा फोगाट व वार्ड नं. 8 से नमीता कम्बोज को अधिक से अधिक वोटों से विजयी बनाने को आह्वान किया। जनसभा में जिया लाल कम्बोज, इकबाल सिंह औलख, दया बांसल, कृष्णा भांभू, सोमनाथ मेहता, जॉली, जसविंद्र, विनोद, सुरेंद्र, प्रेमलता, काकू शर्मा, हरभजन सिंह नम्बरदार, लाडी, अजय बंसल एडवोकेट, जगजीत सिंह, राकेश कटारिया, सुमित्रा देवी, अमरजीत इत्यादि ने चौ. अभय सिंह चौटाला को फूल मालाओं व गुलदस्तों से स्वागत किया।
इनेलो अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के संयोजक इकबाल सिंह औलख ने चौ. चौटाला के जनसभा में पधारने पर उनका स्वागत किया। जनसभा को अभय सिंह चौटाला के अलावा वरिष्ठ नेताओं पदम जैन, अमीर चावला, विजय बांसल, हरि सिंह भारी, अशोक वर्मा, आर.के. भारद्वाज व के.एल. लूथरा ने भी संबोधित किया। तिलोचन सिंह व हरबंस कौर ने गीतों व कविताओं के माध्यम से इनेलो प्रत्याशियों को विजयी बनाने का आह्वान किया। जनसभा में वार्ड नं. 4,5,8 से इनेलो प्रत्याशियों रणजीत कौर औलख, कृष्णा फोगाट व नमीता कम्बोज ने अपना-अपना चुनावी घोषणा पत्र प्रस्तुत करते हुए 20 मई को उनके पक्ष में सर्वाधिक मतदान करने की अपील की। इनेलो महिलाविंग जिला सिरसा की प्रधान व वार्ड नं. 5 से इनेलो समर्थित प्रत्याशी कृष्णा फोगाट ने सभी शहरवासियों विशेषत: वार्ड नं. 4,5 व 8 के समस्त् वासियों की ओर से चौ. अभय सिंह चौटाला के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया और सभी इनेलो समर्थित प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील की। मंच संचालन पूर्व कर्मचारी नेता लाल चंद गोदारा ने बहुत ही खूबसूरत अंदाज में किया।
इनेलो अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के संयोजक इकबाल सिंह औलख ने चौ. चौटाला के जनसभा में पधारने पर उनका स्वागत किया। जनसभा को अभय सिंह चौटाला के अलावा वरिष्ठ नेताओं पदम जैन, अमीर चावला, विजय बांसल, हरि सिंह भारी, अशोक वर्मा, आर.के. भारद्वाज व के.एल. लूथरा ने भी संबोधित किया। तिलोचन सिंह व हरबंस कौर ने गीतों व कविताओं के माध्यम से इनेलो प्रत्याशियों को विजयी बनाने का आह्वान किया। जनसभा में वार्ड नं. 4,5,8 से इनेलो प्रत्याशियों रणजीत कौर औलख, कृष्णा फोगाट व नमीता कम्बोज ने अपना-अपना चुनावी घोषणा पत्र प्रस्तुत करते हुए 20 मई को उनके पक्ष में सर्वाधिक मतदान करने की अपील की। इनेलो महिलाविंग जिला सिरसा की प्रधान व वार्ड नं. 5 से इनेलो समर्थित प्रत्याशी कृष्णा फोगाट ने सभी शहरवासियों विशेषत: वार्ड नं. 4,5 व 8 के समस्त् वासियों की ओर से चौ. अभय सिंह चौटाला के प्रति धन्यवाद व्यक्त किया और सभी इनेलो समर्थित प्रत्याशियों को विजयी बनाने की अपील की। मंच संचालन पूर्व कर्मचारी नेता लाल चंद गोदारा ने बहुत ही खूबसूरत अंदाज में किया।
रामसिंह का धमाकेदार चुनावी अभियान, कईयों ने दिया समर्थन
सिरसा,(थ्री स्टार): नगर परिषद के चुनावों में वार्ड नं० 6 में अपने चुनावी कार्यक्रम के अन्तर्गत आजाद उम्मीदवार रामसिंह सैनी ने आज वार्ड के अन्तर्गत रेलवे कालोनी में घर-घर जाकर लोगों से उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर वार्डवासी किशन बागड़ी के निवास स्थान पर आयोजित एक जनसभा में रजनी बागड़ी ने अपने समर्थकों सहित रामसिंह सैनी को समर्थन देने की घोषणा की। रजनी बागड़ी ने कहा कि रामसिंह सैनी ही वार्ड से एक योग्य एवं कर्मठ उम्मीदवार हैं तथा वार्ड में अन्य किसी भी नेता का कद उनके बराबर नहीं है। उन्होंने कहा कि वार्ड नं० 6 से कुछ बाहरी व्यक्ति चुनाव मैदान में उतर आए हैं जिसे कोई वार्डवासी निजी तौर पर जानता तक नहीं है। रजनी बागड़ी ने कहा कि उक्त बाहरी उम्मीदवार का सभी वार्डवासी पूरा विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि उनके वार्ड से जब भी लोग पूर्व कांग्रेस समर्थित नगर पार्षद के पास किसी काम के लिए जाते थे उक्त नगर पार्षद द्वारा हर बार उनकी पहचान के संदर्भ में पहचान-पत्र मांगा जाता था जिसके चलते अधिकतर वार्डवासियों में भारी रोष था जिसके विरोधस्वरूप जब ये पूर्व पार्षद उनके घरों में वोट मांगने गई तो वार्डवासियों ने भी उनसे उनकी पहचान मांग कर उन्हें करारा जवाब दिया है। तत्पश्चात भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी सुमेर सिंह सैनी ने अपने समर्थकों सहित रामसिंह सैनी को समर्थन देने की घोषणा की तथा उन्हें नोटों की माला पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर एस.एस.टी. यूनियन के सचिव राजकुमार चंदा, गंगाबिशन चालिया, राजकुमार सैनी, अजय, राधेश्याम सूर्यवंशी, साधुराम बारेठ, राजकुमार डाबड़ा, रमेश बागड़ी, किशन बागड़ी, सुनील जाटो, निशांत, अमित सिंह, विकास आदि सहित सैंकड़ों की संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।
कांग्रेस ने सदा ही गरीबों के हक छीनने का कार्य किया:गुंबर
सिरसा,(थ्री स्टार): कांग्रेस ने सदा ही गरीबों के हक छीनने का कार्य किया है। बीपीएल सूची से पात्र लोगों के नाम काटे गए हैं, जो कि सरासर अन्याय है। यह बात वार्ड नंबर 6 से इनेलो प्रत्याशी कृष्ण गुंबर ने अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान बीपीएल सूची से वंचित पात्र परिवारों के सदस्यों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि बीपीएल सूची का पुन: सर्वे करवाया जाएगा तथा वंचित पात्र लोगों को उनके हक दिलवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वार्ड के विकास के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी और केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा जारी की जाने वाली तमाम सुविधाएं वार्डवासियों तक पहुंचाई जाएंगी। श्री गुंबर ने कहा कि वे वार्ड के सच्चे सेवक बनकर कार्य करेंगे, ताकि अगली बार वार्ड के लोग उन्हें फिर से अपना प्रतिनिधि चुनकर नगर परिषद में भेजें। इनेलो प्रत्याशी श्री गुंबर ने वार्डवासियों से छत्तरी के निशान वाला बटन दबाने की अपील की। बीते दिन उन्होंने कोर्ट कॉलोनी में डोर-टू-डोर जनसंपर्क किया और लोगों से वोटों की अपील की। इस मौके पर मतदाताओं ने उन्हें फूलमालाओं से लाद दिया और उन्हें भारी मतांतर से विजयी बनाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर बुजुर्गों ने उन्हें विजयीभव का आशीर्वाद दिया। रेलवे कॉलोनी में डोर-टू-डोर कार्यक्रम के दौरान महेन्द्र उर्फ माणा, प्रभू दयाल सांवरिया, पवन डावला, प्रीतम इंदौरा, संजय कुमार, प्रवीण सांवरिया, राजू बावरिया, रवि डेविड, शिव कुमार, राजेश मसीह, बलविन्द्र, कृष्णा रानी, किरण मसीह, रानी देवी, रामप्यारी देवी, नत्थू रानी व अन्य ने इनेलो प्रत्याशी कृष्ण गुंबर को समर्थन देते हुए उन्हें भारी मतांतर से विजयी बनाने का संकल्प लिया। उधर पूर्व पार्षद चंदू लाल ने आजाद प्रत्याशी रामसिंह सैनी को समर्थन दिये जाने के कथित बयान को झूठा व बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा कि वे इनेलो के सच्चे कार्यकर्ता हैं और उनका समर्थन इनेलो प्रत्याशी कृष्ण गुंबर के साथ है। वहीं डबवाली के विधायक अजय सिंह चौटाला आज सायं बरनाला रोड पर मिलन पैलेस के निकट कृष्ण गुंबर में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।
हरियाणा यूथ कांग्रेस की चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न
सिरसा,(थ्री स्टार): हरियाणा यूथ कांग्रेस की चुनाव प्रक्रिया गत दिवस संपन्न हुई। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं युवा मामलों के प्रभारी सांसद राहुल गांधी व सांसद अशोक तंवर के दिशा-निर्देश में भारतीय युवा कांग्रेस के चुनाव अभियान के तहत हरियाणा युवा कांग्रेस की चुनाव प्रक्रिया की तैयारियां जोरो-शोरों से की गई थी। इसी चुनावी प्रक्रिया के तहत वार्ड नं. 11 से युवा कांग्रेस के साहिल सैनी को प्रधान पद के लिए चुना गया था। साहिल सैनी के प्रधान बनने से वार्ड नं. 11 के युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। आज इसी उत्साह को साहिल सैनी की नियुक्ति पर युवा साथियों ने साहिल सैनी का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया व लड्डू बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया। वार्ड नं.11 के युवा साथियों ने कहा कि साहिल की नियुक्ति से युवा कांग्रेस और मजबूत होगी। वहीं साहिल ने अपनी नियुक्ति पर प्रभारी सांसद राहुल गांधी व सांसद अशोक तंवर, मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व पूर्व विधायक भरत सिंह बैनीवाल को आभार जताया है और कहा है कि वह अपनी दी गई जिम्मेदारी को बखुबी निभाएंगे। इस मौके पर साहिल सैनी के साथ शिवम सैनी, सर्वजीत जोशी, दीपू बठला, अंगे्रज पंडि़त, प्रवीन, अमनदीप, धर्मा, शंकर पंडि़त, मुकेश कासनियां सहित काफी संख्या में युवा मौजूद थे।
Monday, May 10, 2010
Wednesday, May 5, 2010
Tuesday, May 4, 2010
Subscribe to:
Posts (Atom)