सिरसा,(थ्री स्टार): कांग्रेस ने सदा ही गरीबों के हक छीनने का कार्य किया है। बीपीएल सूची से पात्र लोगों के नाम काटे गए हैं, जो कि सरासर अन्याय है। यह बात वार्ड नंबर 6 से इनेलो प्रत्याशी कृष्ण गुंबर ने अपने जनसंपर्क अभियान के दौरान बीपीएल सूची से वंचित पात्र परिवारों के सदस्यों को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि बीपीएल सूची का पुन: सर्वे करवाया जाएगा तथा वंचित पात्र लोगों को उनके हक दिलवाए जाएंगे। उन्होंने कहा कि वार्ड के विकास के लिए कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी जाएगी और केन्द्र व प्रदेश सरकार द्वारा जारी की जाने वाली तमाम सुविधाएं वार्डवासियों तक पहुंचाई जाएंगी। श्री गुंबर ने कहा कि वे वार्ड के सच्चे सेवक बनकर कार्य करेंगे, ताकि अगली बार वार्ड के लोग उन्हें फिर से अपना प्रतिनिधि चुनकर नगर परिषद में भेजें। इनेलो प्रत्याशी श्री गुंबर ने वार्डवासियों से छत्तरी के निशान वाला बटन दबाने की अपील की। बीते दिन उन्होंने कोर्ट कॉलोनी में डोर-टू-डोर जनसंपर्क किया और लोगों से वोटों की अपील की। इस मौके पर मतदाताओं ने उन्हें फूलमालाओं से लाद दिया और उन्हें भारी मतांतर से विजयी बनाने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर बुजुर्गों ने उन्हें विजयीभव का आशीर्वाद दिया। रेलवे कॉलोनी में डोर-टू-डोर कार्यक्रम के दौरान महेन्द्र उर्फ माणा, प्रभू दयाल सांवरिया, पवन डावला, प्रीतम इंदौरा, संजय कुमार, प्रवीण सांवरिया, राजू बावरिया, रवि डेविड, शिव कुमार, राजेश मसीह, बलविन्द्र, कृष्णा रानी, किरण मसीह, रानी देवी, रामप्यारी देवी, नत्थू रानी व अन्य ने इनेलो प्रत्याशी कृष्ण गुंबर को समर्थन देते हुए उन्हें भारी मतांतर से विजयी बनाने का संकल्प लिया। उधर पूर्व पार्षद चंदू लाल ने आजाद प्रत्याशी रामसिंह सैनी को समर्थन दिये जाने के कथित बयान को झूठा व बेबुनियाद बताया है। उन्होंने कहा कि वे इनेलो के सच्चे कार्यकर्ता हैं और उनका समर्थन इनेलो प्रत्याशी कृष्ण गुंबर के साथ है। वहीं डबवाली के विधायक अजय सिंह चौटाला आज सायं बरनाला रोड पर मिलन पैलेस के निकट कृष्ण गुंबर में एक चुनावी सभा को संबोधित करेंगे।