सिरसा,(थ्री स्टार): हरियाणा यूथ कांग्रेस की चुनाव प्रक्रिया गत दिवस संपन्न हुई। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव एवं युवा मामलों के प्रभारी सांसद राहुल गांधी व सांसद अशोक तंवर के दिशा-निर्देश में भारतीय युवा कांग्रेस के चुनाव अभियान के तहत हरियाणा युवा कांग्रेस की चुनाव प्रक्रिया की तैयारियां जोरो-शोरों से की गई थी। इसी चुनावी प्रक्रिया के तहत वार्ड नं. 11 से युवा कांग्रेस के साहिल सैनी को प्रधान पद के लिए चुना गया था। साहिल सैनी के प्रधान बनने से वार्ड नं. 11 के युवाओं में काफी उत्साह देखने को मिल रहा है। आज इसी उत्साह को साहिल सैनी की नियुक्ति पर युवा साथियों ने साहिल सैनी का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया व लड्डू बांटकर अपनी खुशी का इजहार किया। वार्ड नं.11 के युवा साथियों ने कहा कि साहिल की नियुक्ति से युवा कांग्रेस और मजबूत होगी। वहीं साहिल ने अपनी नियुक्ति पर प्रभारी सांसद राहुल गांधी व सांसद अशोक तंवर, मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा व पूर्व विधायक भरत सिंह बैनीवाल को आभार जताया है और कहा है कि वह अपनी दी गई जिम्मेदारी को बखुबी निभाएंगे। इस मौके पर साहिल सैनी के साथ शिवम सैनी, सर्वजीत जोशी, दीपू बठला, अंगे्रज पंडि़त, प्रवीन, अमनदीप, धर्मा, शंकर पंडि़त, मुकेश कासनियां सहित काफी संख्या में युवा मौजूद थे।