सिरसा,(थ्री स्टार): 'ज्ञान ज्योति कल्चरल एण्ड एजुकेशन सोसायटी' सिरसा ने अपने कार्यक्षेत्र क ो विस्तार क रते हुए ज्ञान ज्योति कार्यक्रम के अंतर्गत कम्प्यूटर शिक्षा कार्यक्रम के लिए रामां मंडी ने अपनी नई शाखा का शुभारम्भ किया। यह जानकारी देते हुए संस्था के निदेशक ने बताया कि इस नए संस्थान में विद्यार्थियों को उचित शुल्क कम्प्यूटर शिक्षा उपलब्ध करवाई जाएगी। उन्होंने कहा कि ज्ञान ज्योति का उद्देश्य युवक-युवतियों को रोजगारोन्मुखी कम्प्यूटर कोर्स का प्रशिक्षण देकर उन्हें स्वयं के रोजगार के काबिल करना है तथा इस नवनिर्मत संस्थान का भी यही उद्देश्य है। इस अवसर रप फ्र ैन्चाइजी प्रबन्धक गगनदीन सिंगला ने उपस्थितजन को कम्प्यूटर शिक्षा से सम्बधित सभी कार्यक्रमों की विस्तृत जानकारी दी व संस्थान को ज्ञान ज्योति कार्यक्रम द्वारा निर्धारित दिशा-निर्देशों व नियमों के अनुसार संचालित करने के बारे में जानकारी दी। इस दौरान संस्था के वर्तमान राज्य प्रभारी द्वारा उन्हें ज्ञान ज्योति कार्यक्रम संचालित करने का फ्रैन्चाइजी पत्र प्रदान किया गया। इस अवसर वर्तमान राज्य प्रभारी संदीप आर्य, क्षेत्रीय जोन प्रभारी आर.के. कांटिवाल, जिला प्रभारी राजेश कालांवाली, हरदीप बामणियां, संदीप सिंगला, नेमपाल, डॉ० अरोड़ा, दीपक गोयल, रणजीत व सुनीता अन्य विद्यार्थीगण उपस्थित थे। अंत में सिंगला ने सभी उपस्थित जनों का इस कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए धन्यवाद किया।