Monday, May 17, 2010

एमसी फौगाट, वार्ड के ठाट

सिरसा,(थ्री स्टार): नगर परिषद की पूर्व वरिष्ठ उपप्रधान कृष्णा फौगाट एक बार फिर नए मैदान और नए घोड़ों के साथ रानी झांसी की तरह विरोधी उम्मीदवारों को ललकार रही है। वार्ड नं. 5 से इनेलो समर्थित प्रत्याशी कृष्णा फौगाट जहां इनेलो महिला विंग की जिलाप्रधान है वहीं शहर की सर्वाधिक प्रतिष्ठित महिलाओं की श्रेणी में उनका नाम सबसे ऊपर है। इनेलो सुप्रीमों चौ. ओमप्रकाश चौटाला का वरदहस्त हमेशा उन पर रहा है और इनेलो की संगठनात्मक ताकत में भी उनका कोई सानी नहीं है। वार्ड नं. 5 में विरोधी उम्मीदवारों को मजबूरीवश चुनाव में डटा रहना पड़ रहा है। अपितु यह कहा जा सकता है कि केवल औपचारिकता मात्र निभाने के लिए दूसरे उम्मीदवार इस मैदान में डटे हुए हैं। पूरे वार्ड में कृष्णा फौगाट के नाम की आंधी चल रही है और हर घर की सुधबुध लेनी वाली कृष्णा फौगाट की पहचान महिलाओं के साथ-साथ प्रत्येक घर के मुखिया पुरूषों, वृद्ध महिलाओं और बुजुर्गों में भी अलग है। वार्ड का एक-एक मतदाता यह बात जानता है कि जीतना कृष्णा फौगाट ने ही और चुनाव मात्र औपचारिकता है। कृष्णा फौगाट प्रतिदिन पूरी शालीनता और अनुशासन के साथ चुनाव अभियान को आगे बढ़ा रही हैं। सबसे शांतिपूर्ण वार्डों की सूचि में इस वार्ड का नाम सबसे आगे है। हालांकि प्रचार अभियान दोनों से ओर से तेज गति से चल रहा है, लेकिन वार्ड के लोग अपना मन बनाकर कृष्णा फौगाट को विजयी बनाने के लिए तैयार बैठे हैं। उल्लेखनीय है कि कृष्णा फौगाट ने हमेशा अलग वार्ड से चुनाव लड़ा है और वे पिछला चुनाव छोड़कर हर चुनाव में विजयी होती रही है। चुनाव जीतने या हारने के बाद उन्होंने कभी भी अपने मतदाताओं से सम्पर्क नहीं तोड़ा और हरेक घर परिवार के सुख दुख में शामिल होकर अग्रसेन कालोनी से लेकर नई हाऊसिंग बोर्ड कालोनी, खैरपुर, डीसी कालोनी, एडीसी कालोनी, एमआईटीसी कालोनी सहित लाइन पार सभी क्षेत्रों में अपनी जगह बनाई है। शहरी हिस्से में भी उनके नाम की अलग पहचान है और जो लोग शहर में रहते हुए लाइन पार के लोगों से ताल्लुकात रखते हैं वे निजी रूप से कृष्णा फौगाट के लिए व्यक्तिगत चुनाव प्रचार अभियान चलाकर उन्हें रिकार्ड मतों से विजयी बनाने के लिए मेहनत कर रहे हैं।

  © Site Designed By Kangroonline.com

CopyRight WithThreeStar