सिरसा,(थ्री स्टार): नगर परिषद के चुनावों में वार्ड नं० 6 में अपने चुनावी कार्यक्रम के अन्तर्गत आजाद उम्मीदवार रामसिंह सैनी ने आज वार्ड के अन्तर्गत रेलवे कालोनी में घर-घर जाकर लोगों से उनके पक्ष में मतदान करने की अपील की। इस अवसर पर वार्डवासी किशन बागड़ी के निवास स्थान पर आयोजित एक जनसभा में रजनी बागड़ी ने अपने समर्थकों सहित रामसिंह सैनी को समर्थन देने की घोषणा की। रजनी बागड़ी ने कहा कि रामसिंह सैनी ही वार्ड से एक योग्य एवं कर्मठ उम्मीदवार हैं तथा वार्ड में अन्य किसी भी नेता का कद उनके बराबर नहीं है। उन्होंने कहा कि वार्ड नं० 6 से कुछ बाहरी व्यक्ति चुनाव मैदान में उतर आए हैं जिसे कोई वार्डवासी निजी तौर पर जानता तक नहीं है। रजनी बागड़ी ने कहा कि उक्त बाहरी उम्मीदवार का सभी वार्डवासी पूरा विरोध करेंगे। उन्होंने कहा कि उनके वार्ड से जब भी लोग पूर्व कांग्रेस समर्थित नगर पार्षद के पास किसी काम के लिए जाते थे उक्त नगर पार्षद द्वारा हर बार उनकी पहचान के संदर्भ में पहचान-पत्र मांगा जाता था जिसके चलते अधिकतर वार्डवासियों में भारी रोष था जिसके विरोधस्वरूप जब ये पूर्व पार्षद उनके घरों में वोट मांगने गई तो वार्डवासियों ने भी उनसे उनकी पहचान मांग कर उन्हें करारा जवाब दिया है। तत्पश्चात भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ पदाधिकारी सुमेर सिंह सैनी ने अपने समर्थकों सहित रामसिंह सैनी को समर्थन देने की घोषणा की तथा उन्हें नोटों की माला पहनाकर सम्मानित किया। इस अवसर पर एस.एस.टी. यूनियन के सचिव राजकुमार चंदा, गंगाबिशन चालिया, राजकुमार सैनी, अजय, राधेश्याम सूर्यवंशी, साधुराम बारेठ, राजकुमार डाबड़ा, रमेश बागड़ी, किशन बागड़ी, सुनील जाटो, निशांत, अमित सिंह, विकास आदि सहित सैंकड़ों की संख्या में वार्डवासी उपस्थित थे।